झाड़ियों में अचेत मिला एक युवक , खून से सने थे कपड़े
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_81.html
जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप गोपालापुर मार्ग पर शनिवार की सुबह झाडिय़ों में युवक अचेत हाल में मिला। उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। कपड़े खून से सने थे। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पहचान के बाद पुलिस ने सूचना उसके परिजनों को दी। भगवानपुर गांव के समीप तालाब के पास शनिवार की सुबह ग्रामीण टहलने गए थे। यहां सड़क के किनारे झाडिय़ों में बीच एक युवक लहूलुहान हाल में मिला। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। घायल को रामपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान होश में आने पर उसने अपना नाम कमलकांत मौर्य (24) पुत्र अशोक मौर्य निवासी भदोही कोतवाली बताया। मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक युवक शुक्रवार की शाम घर से निकला था। इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं था। रामपुर एसओ विजय शंकर सिंह ने बताया कि युवक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि वह इस हालत में कैसे पहुंचा।