ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत , पति गंभीर

जौनपुर।  जिले के जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर गुरैनी बाजार में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में पति को गंभीर चोट आई। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। 

 जानकारी के अनुसार, सरायख्खाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव निवासी आनंद गुप्ता की खेतासराय में डीटीएच टीवी एंटीना की दुकान है। पत्नी प्रीती गुप्ता गुरैनी बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। शुक्रवार की सुबह आनन्द बाइक पर पत्नी को बैठाकर गुरैनी बाजार आ रहे थे। कुछ दूर पहले ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती सड़क पर गिर गए। प्रीति का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायल पति को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक को पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 2819342706298343881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item