घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो रूपये का सामान उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_776.html
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज बाजार निवासी शिक्षक को ताले के भरोसे घर छोड़ना भारी पड़ गया। ताला चटकाकर घर में घुसे चोर दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकद एक लाख रुपये समेट कर चलते बने। चोरी का पता शनिवार को वापस आने पर चला। शिक्षक की सूचना पर छानबीन में जुटी पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
आजमगढ़ के मेहनाजपुर के मूल निवासी गंगा प्रसाद सिंह विश्वनाथ इंटर कालेज में संस्कृत के प्रवक्ता हैं। बीबीगंज बाजार में निजी मकान में वह सपरिवार रहते हैं। गत पांच मई को घर में ताला लगाकर वह परिवार संग आजमगढ़ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। किसी के न होने का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और इत्मीनान से खंगाला। शनिवार को गंगा प्रसाद सिंह घर वापस लौटे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो वह अलमारी भी टूटी पड़ी थी, जिसमें नकदी व आभूषण रखे थे। उनके मुताबिक चोर हार, चेन अंगूठी समेत दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण के अलावा एलईडी टीवी भी चोर उठा ले गए।