टीडी कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डा.के. पी. सिंह का निधन,लोगो ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_768.html
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व समाजसेवी डा. कृष्ण प्रताप सिंह का निधन पर शोक सम्बेदना ब्यक्त करने के लिए रविवार को उनके कन्हईपुर वाजिदपुर आवास पर सुबह से ही लोगो का आना जाना लगा है। विगत 20 मई की रात हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया था , वे 79 वर्ष के थे। तिलकधारी महाविद्यालय में लगभग 38 वर्ष तक वे शिक्षण कार्य मे लगे रहे। उनके निधन पर कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह व अन्य शिक्षक कर्मचारियों ने शोक ब्यक्त किया।