कुलपति के प्रयास से बनेगा सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_76.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी को लेकर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई।
कुलपति ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरे विश्व के साथ हमारा देश और पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी पीड़ित है। कई कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस महामारी से पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से कुलपति ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर राकेश यादव की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की गई है।
कमेटी में डाक्टर राकेश यादव, सचिव खेलकूद परिषद डाक्टर आलोक सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डाक्टर विजय कुमार सिंह, डाक्टर संतोष कुमार, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डाक्टर केएस तोमर, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर पुनीत सिंह हैं। कुलपति की पहल इस आपदा में सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड बनेगा। इस फंड से सभी को सहायता दी जाएगी।