नियमित रूप से मोहल्लो में साफ-सफाई के कार्य कराया जाए : भुवनेश कुमार
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_758.html
जौनपुर। प्रमुख सचिव उ.प्र. शासन/नोडल अधिकारी (कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा मोहल्ला रामनगर भड़सरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोहल्ले में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि नियमित रूप से मोहल्लो में साफ-सफाई के कार्य कराया जाए। उन्होंने निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मोहल्ले वासियों से प्राप्त की और कहा कि सभी लक्षणयुक्त को कोरोना किट वितरित कर दी जाए। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देशित किया कि मोहल्ले में आए 11 प्रवासियों को कोरोना किट का वितरण किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश,अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व राजकुमार द्विवेदी, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।