करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी के घर पर हुई कुर्की
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_75.html
जौनपुर। वाराणसी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपितों में से एक के घर कुछ सामानों को जब्त करने के साथ ही कुर्की की नोटिस चस्पा की।
वाराणसी के कैंट थाना की पुलिस टीम वहां के सीजेएम की अदालत से जारी कुर्की के आदेश को लेकर रविवार की दोपहर आई। कोतवाली पुलिस को साथ लेकर उर्दू बाजार निवासी डाक विभाग में सुपरवाइजर रह चुके राजेश कुमार कन्नौजिया उर्फ पप्पू के घर पहुंची। संयुक्त पुलिस टीम ने पास-पड़ोस के लोगों की मौजूदगी में आरोपित के घर का ताला तोड़ा। घर में मौजूद तख्ता, इन्वर्टर, स्टेब्लाइजर, सिलेंडर, पंखा आदि जब्त कर लिया। आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस के मुताबिक वाराणसी हेड पोस्ट आफिस में 2019 में सामने आए करोड़ों के गबन के मामले में आरोपित डाक विभाग के कर्मियों में शामिल राजेश कुमार कन्नौजिया उसी समय से फरार चल रहा है। इस कार्रवाई के दौरान कोतवाली के एसएसआइ गोविद देव मिश्र, कैंट वाराणसी थाने के एसआइ अजय कुमार शुक्ल, कांस्टेबल द्वय सुनील कुमार पांडेय, चंदा शर्मा, कोतवाली कांस्टेबल इंद्रजीत, एसपी चौहान व अनिल यादव आदि मौजूद रहे।