सब कुछ लूटा के होश में आये तो क्या हुआ
जौनपुर। तड़ीपार अपराधी से दोस्ताना अंदाज में बातचीत करने का आडियो वायरल होने के समाज में भद पीटने के बाद हरकत में आये केराकत कोतवाल ने आरोपी पी के यादव को आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया । इस अपराधी को डीएम ने पंचायत चुनाव के एक दिन पहले 14 अप्रैल को जिला बदर किया था ।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयचंद्रपुर गांव के निवासी पीयूषकांत यादव पुलिस रिकॉर्ड में कुख्यात अपराधी है। इसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कुल 16 संगीन मामले दर्ज है । पंचायत चुनाव में पी के यादव अपनी पत्नी को ग्रामप्रधान पद का चुनाव लड़ाया था, चुनाव को देखते हुए डीएम ने 14 अप्रैल को पी के तड़ीपार कर दिया था । कोतवाल पी के को गिरफ्तार करने के बजाय उसे ससुराल जाने का सलाह दे डाला साथ ही अपनी मजबूरी भी आरोपी को गिनाते रहे , उधर आरोपी भी अपनी कार्यशैली के अनुसार कोतवाल से बात कर रहा है ।
यह आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने इस मामले की जांच सीओ केराकत को जांच करने का आदेश दिया है ।
मामला तूल पकड़ता देख आनन फानन में प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह ने जिला बदर अपराधी पीयूषकांत यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 उदयचन्दपुर को गिरफ्तार कर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1 पीयूषकांत यादव उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 उदयचन्दपुर थाना केराकत जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-125/21 धारा-10 यू0पी0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0स0-17/99 धारा-147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0स0-159/05 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0स0-166/05 धारा-304 भा0द0वि0 व 3(2)5 sc/st act थाना केराकत जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0स0-75/05 धारा-323/325/504 भा0द0वि0 एनसीआर 18/05 से केराकत जनपद जौनपुर।
6.मु0अ0स0-508/04 धारा-3(1)उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना केराकत जनपद जौनपुर।
7.मु0अ0स0-456/05 धारा-110 G CRPC थाना केराकत जनपद जौनपुर।
8.मु0अ0स0-262/07 धारा-110 G CRPC थाना केराकत जनपद जौनपुर।
9.मु0अ0स0-322/07 धारा-3(1)उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना केराकत जनपद जौनपुर।
10.मु0अ0स0-809/17 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
11.मु0अ0स0-17B/99 धारा-3/25/27 आर्मस एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर।
12.मु0अ0स0-503/05 धारा-409 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जनपद जौनपुर।
13.मु0अ0स0-1019/10 धारा-10G CRPC थाना केराकत जनपद जौनपुर।
14.मु0अ0स0-826/10 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
15.मु0अ0स0-827/10 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
16.मु0अ0स0-96/19 धारा -3(1) उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधि0 थाना केराकत जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह थाना थाना केराकत जौनपुर ।
2.का0 मनोज यादव, का0 रंजित यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर ।