सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_729.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर बाजार में रात्रि ड्यूटी के बाद घर लौट रहे होमगार्ड की बुधवार की भोर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। दुर्घटना करने वाले वाहनों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार परसनी गांव निवासी 50 वर्षीय रमाकांत पांडे होमगार्ड के करंजाकला कंपनी में तैनाती मिली थी और सरायख्वाजा थाने पर इनकी पोस्टिंग थी। रात में कुत्तुपुर बाजार में ड्यूटी लगी थी। वह गश्त कर रहे थे और 4 बजे जैसे ही ड्यूटी से घर की ओर निकले कि थोड़ी दूर आगे आने पर किसी वाहन की चपेट मे आ गये। जिससे मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक रमाकांत पांडे का इकलौता पुत्र 4 वर्ष पूर्व गुजरात में सड़क दुर्घटना में मरा था। और अब इनके पास बहू व दो छोटे बच्चे हैं। गांव वालों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।