कोरोना कर्फ्यू बदलापुर में पूरी तरह बेअसर है
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_69.html
जौनपुर। प्रदेश सरकार भले ही वैश्विक महामारी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है लेकिन बदलापुर में इसका पालन न तो दुकानदार कर रहे हैं और न ही पब्लिक। प्रशासन भी मूकदर्शक बना है। जिसके चलते कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह बेअसर है। इतना ही नहीं शारीरिक दूरी की धज्जियां भी उड़ रही हैं।
बदलापुर कस्बा सहित शाहपुर, बटाऊबीर, घनश्यामपुर, लेदुका, मेढ़ा, सिगरामऊ, बदलापुर खुर्द, रामनगर आदि बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का असर नहीं हैं। यहां दुकानें जहां दिन-दिनभर खुली हैं। वहीं सड़कों पर भी भीड़ देखी जा रही है। लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कैसे टूटेगा कोरोना की चेन यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है। प्रशासन भी कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन कराने में पूरी तरह असफल है।