महामारी में चुनाव बना शिक्षको का काल : अरविंद शुक्ला
संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा है कि संगठन चुनावी ड्यूटी के बदले जान गंवाने वाले इन शिक्षकों व कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विकासखंडवार मृत शिक्षकों की सूची भी जारी की है। जिलाध्यक्ष ने मांग किया है कि सरकार चुनाव प्रशिक्षण, मतदान तथा मतगणना के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाले इन शिक्षकों के पीड़ित परिवार की अविलंब सुधि ले। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में पंचायत चुनाव के चलते जान गंवाने वाले इन शिक्षकों के पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई जौनपुर बैठक के वर्चुअल बैठक की गई जिसमें जनपद में पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले सभी अध्यापको कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।