वेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगो का हुआ चालान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_68.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हेतु जनपद के कोतवाली चौराहा, बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद , सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया और लोगो को कोविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान वेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगो का चालान भी किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि आपस मे 02 गज की दूरी बनाये, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले।