डीएम के तेवर को देख सभी कर्मियों की घिग्घी बंधी रही

  जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को केराकत के उदयचंदपुर के कंटेनमेंट जोन चहारमपट्टी गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम के रुख को देख सभी कर्मियों की घिग्घी बंधी रही। जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया कि लापरवाही न करें नहीं तो कार्रवाई होगी। 

 जिलाधिकारी सबसे पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे जहां पर पहले से ही निगरानी समिति के लोग मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बारी-बारी आशाओं से जानकारी ली। उन्होंने गांव में आने वाले प्रवासियों, कोविड लक्षण वाले मरीजों एवं दवा वितरण के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां मौजूद सभी आशाओं को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के प्रत्येक घर का निरीक्षण करना है, किसी को भी खांसी, सर्दी जुकाम, खराश एवं बुखार हो तो तत्काल उसकी जांच कर आवश्यक दवा दिया जाए, इसके बाद निगरानी समिति को सूचित किया जाए। लक्षण होने पर तत्काल उसकी कोविड जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि गांवों में अभियान चल रहा है, बीमारी अगर पहले पकड़ में आ जाती है तो उसका बेहतर ढंग से इलाज हो जाएगा, देरी होने पर ही परेशानी होती है। उन्होंने गांव के सभी लोगों से सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि नीम-हकीम के चक्कर में न पड़े, कोई भी लक्षण होने पर तत्काल निगरानी समिति को सूचित करें। डीएम ने गांव के कंटेनमेंट जोन में जाकर गांव में चल रहे कोरोना जांच की आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वापस लौट गए।

Related

news 4108024164772637666

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item