प्रियंका हत्याकांड का पर्दाफास, प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में रविवार को हुई रिका गौड़ उर्फ प्रियंका हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दी है। पुलिस काल डिटेल व सर्विलांस और मुखबीर की मदद से नामजद आरोपित को भुसौडी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है । उसके पास से गिरफ्तार, हत्या की घटना मे प्रयोग किया गया एक चाकू, दो मोबाईल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है ।

 घर में सो रही रिका की रविवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार की सुबह कमरे में उसका खून से लथपथ शव मिला था। मृतका की मां कुमारी देवी की तहरीर पर पुलिस ने भुसौड़ी निवासी उसके फुफेरे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। चर्चा है कि उसका फुफेरा भाई उससे प्रेम करता था। वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। भाई-बहन का रिश्ता होने के कारण स्वजन तैयार नहीं हो रहे थे।  
प्रभारी निरीक्षक सरपतहां जयप्रकाश सिंह मय टीम द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त गौरीशंकर उर्फ चंचाली पुत्र भुल्लन गौड निवासी ग्राम भुसौडी थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष को गुरुवार की रात्रि को भुसौडी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन, 01 मोटरसाईकिल पल्सर तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया।

Related

featured 6486843737469778706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item