माध्यमिक शिक्षक संघ ने कोरोना मरीजों के लिये किया अनूठा कार्य
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_636.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को कोरोना मरीजों को वितरण हेतु कोरोना मेडिकल किट सौंपा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, रणंजय सिंह, मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला संगठन को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि इस तरह के सहयोग से इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। कोरोना मरीजों को सहयोग हेतु प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्षगण राम प्रकाश सिंह, संतोष रघुवंशी, डा. प्रविंद सिंह, राजेश यादव, संजय सिंह, संतोष सिंह आदि का विशेष रूप से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ