दस हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_635.html
जौनपुर। मीरगंज पुलिस ने गो-वध व पशु क्रूरता निवारण एक्ट के मुकदमे में वांछित दस हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय व उनके सहयोगियों ने आरोपित गब्बू उर्फ नागा यादव निवासी फेसुड़ा थाना सैयदराजा चंदौली को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर जंघई रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा। सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि गतवर्ष मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। उस पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का इनाम रखा था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन यादव, कांस्टेबल आदित्य राय व अंगद बाबू रहे। आवश्यक लिखापढ़ी कर आरोपित का चालान कर दिया गया।