रास्ते के विवाद में एक युवक की पीटकर हत्या , पुलिस जाँच में जुटी


जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहां गांव में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के 12 घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। 
 जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मो. सैफ(19) पुत्र शमशाद अहमद से काफी समय से रास्ते का विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात नौ बजे एक पक्ष के पांच छह की संख्या में लोग सैफ के घर पहुंच गए। जहां कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसमें सैफ चोट आने पर गिरकर तड़पने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
 बुधवार को सुबह पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है। सूचना पर पहुंचे एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गाँव के संभ्रांतजनों के साथ कोतवाली में बैठकर घटना के बाबत विस्तृत जानकारी ली। मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

Related

news 6921422572369501848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item