आफत बनी बेमौसम बारिश, किसानो की तोड़ी कमर , भट्ठा संचालकों को भारी नुकसान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_632.html
जौनपुर। समुद्री चक्रवात टाक्टे का असर कम नहीं हो रहा है। बुधवार की रातभर हुई झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया। खेतों में पानी लगने से सब्जी की फसलें डूब गईं। बेमौसम बारिश ने ईंट भट्ठा संचालकों की कमर तोड़कर रख दी है। कच्ची ईंटों के गल जाने से लगभग 40 करोड़ का नुकसान हुआ है।
असमय हो रही बारिश से जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों पर कीचड़ हो गया। इससे आवागमन बाधित होने के साथ ही लोग फिसलकर गिर रहे हैं। दूसरी तरफ कई बाजारों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है। बारिश से सिरकोनी के बाकराबाद गांव की धरिकार बस्ती में रहने वाले लोगों की घरों में गंदा पानी घुस गया है। इसके संक्रमण फैलने की आशंका है। मीरगंज क्षेत्र के सहित आस-पास के इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।