गड्ढे में फंसा ट्रक , जाम में कराहती रही जनता
मंगलवार को पूरे दिन बाइक सवार गड्ढों में अनियंत्रित हो कर गिरते रहे। बुधवार को सुबह तो माल लादकर आजमगढ़ जा रहा ट्रक उसी गड्ढे में फंस गया। जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। स्थिति यहां तक बिगड़ गयी कि आजमगढ़ की तरफ बरदह बाजार और जौनपुर की तरफ प्रसाद तिराहे तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। बाइक सवार व कार वाले तो लिंक मार्गों से किसी तरह निकलते रहे। लेकिन बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। कस्बे में खस्ताहाली सड़क को लेकर लोकनिर्माण विभाग लापरवाह तो बना हुआ है। प्रशासन भी उदासीनता बरत रहा है। जाम के चलते दुकानदारों को भी सुबह के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग गांव के रास्ते से होकर गुजरते देखे गए। लेकिन कुछ लोग न जानकारी में बीच रास्ते में ही फंसे रहे। संयोग अच्छा था कि इस दौरान एम्बुलेंस या कोई बीमार व्यक्ति इधर से नहीं गुजरा।