गड्ढे में फंसा ट्रक , जाम में कराहती रही जनता

जौनपुर। गौराबादशाहपुर  कस्बे में बारी मोड़ तिराहे के पास बुधवार की सुबह पांच बजे सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में माल लदा हुआ ट्रक फंस गया। जिससे उसका एक्सल टूट गया। फिर क्या था बीच सड़क पर ट्रक के खराब हो जाने से जाम लग गया। दोनों तरफ कई किमी तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। एक तो जाम उपर से बारिश। लोग हलकान हो उठे। किसी तरह अपरान्ह दो बजे ट्रक को ठीक कराकर हटाया गया। तब जाकर यातायात चालू हुआ। नौ घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे। कस्बे में सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। मंगलवार को बारिश होने से गड्ढों में पानी भर गया। 

मंगलवार को पूरे दिन बाइक सवार गड्ढों में अनियंत्रित हो कर गिरते रहे। बुधवार को सुबह तो माल लादकर आजमगढ़ जा रहा ट्रक उसी गड्ढे में फंस गया। जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। स्थिति यहां तक बिगड़ गयी कि आजमगढ़ की तरफ बरदह बाजार और जौनपुर की तरफ प्रसाद तिराहे तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। बाइक सवार व कार वाले तो लिंक मार्गों से किसी तरह निकलते रहे। लेकिन बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। कस्बे में खस्ताहाली सड़क को लेकर लोकनिर्माण विभाग लापरवाह तो बना हुआ है। प्रशासन भी उदासीनता बरत रहा है। जाम के चलते दुकानदारों को भी सुबह के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग गांव के रास्ते से होकर गुजरते देखे गए। लेकिन कुछ लोग न जानकारी में बीच रास्ते में ही फंसे रहे। संयोग अच्छा था कि इस दौरान एम्बुलेंस या कोई बीमार व्यक्ति इधर से नहीं गुजरा।


Related

news 4690278180029508334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item