कोरोना कर्फ्यू : आवश्यक दुकानों को ही खोलने की अनुमति
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_601.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए शासन की ओर से कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाए जाने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की ओर से रविवार को व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी नियम पूर्व की तरह लागू होंगे और आवश्यक दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को हिदायत देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नियमों का पालन बेहद जरूरी है। ऐसे में इसे लेकर किसी तरह की कोताही न बरती जाए। पुलिस अधिकारियों को भी नियम का पालन कराने को कहा गया।