प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती

 

जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में दो माह के बच्चे के साथ महिला गांव के ही एक व्यक्ति के घर की चौखट पर धरने पर बैठ गई। महिला का कहना है कि आरोपी उससे शादी का झांसा देकर तीन साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। अब शादी से इंकार कर रहा है। जब तक उसे घरवाले नहीं अपनाते वह धरने से नहीं हटेगी।
 जानकारी के अनुसार, केवटली गांव निवासी महिला चार बच्चों की मां है। उसका एक बच्चा दो माह का है। बच्चे के साथ वह गुरुवार की सुबह गांव निवासी एक युवक के घर पहुंची। यहां उसने घर मे प्रवेश की कोशिश की लेकिन युवक के घरवालों ने उसे बाहर कर दिया। नाराज होकर वह घर की चौखट पर धरने पर बैठ गई। महिला का कहना था कि युवक उसे शादी का झांसा देकर लगातार तीन वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था। यह बच्चा भी उसी का है। अब वह शादी से इंकार कर रहा है। घरवाले उसे मिलने भी नहीं दे रहे। जब तक युवक के परिवार वाले स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक वह चौखट पर बैठी रहेगी।

Related

featured 7679711441120041146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item