पुलिस ने मास्क न लगाने वालो वसूला लाखो रूपये जुर्माना

 

जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत सरकार द्वारा सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है ताकि सक्रमण को कम किया जा सके, जागरुकता के बाद भी कोविड़ गाइडलाइन का पालन न करने वाले व बिना मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के द्वारा जनपद में मास्क न पहन कर घर से बाहर निकलने वालें लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर अपने अपने थाना क्षेत्र में मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जा रहा है तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान जनपदीय पुलिस ने वर्ष 2020 में कुल 25406 लोगों से 5492200/- रुपया व वर्ष 2021 में अब तक कुल 9902 लोगों से 2019950/- रुपया जुर्माने के रुप में वसूला गया। इस प्रकार 2020 व 2021 में कुल 35308 लोगो का चालान कर 7512150/- लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

Related

news 9191954637233034301

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item