डॉक्टर ने डीएम से नहीं की बात तीमारदार से मोबाइल छीनकर फेंका
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_57.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीज उपचार के अभाव में तिल-तिल कर मर रहे हैं। सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। शनिवार की रात जिला अस्पताल में 30 मिनट के भीतर तीन मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। आरोप है कि उपचार में हीलाहवाली करने पर मिशन जिदगी संस्था के लोगों ने कांफ्रेसिग के माध्यम से जिलाधिकारी से बात करानी चाही तो चिकित्सक ने तीमारदार से मोबाइल छीनकर फेंक दिया।
मिशन जिदगी संस्था कोविड मरीजों के उपचार में मदद के लिए दिन-रात लगी है। रात में घूम-घूम कर परेशान लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाना, आक्सीजन की व्यवस्था करा रही है। रात एक बजे संस्था के अध्यक्ष दिलीप तिवारी को तीमारदार ने फोन करके जिला अस्पताल में उपचार न करने की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद संस्था की सदस्य उर्वशी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय हो गए। चिकित्सक से बात करनी चाहिए तो उसने मना कर दिया। आरोप है कि कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिलाधिकारी से बात कराने का प्रयास किया तो चिकित्सक ने तीमारदार का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। उन्होंने रात में ही मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था की शिकायत की। सीएम कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री कार्यालय में फैक्स करने को कहा। दिलीप तिवारी ने बताया कि आधा घंटे की भीतर जिला अस्पताल में तीन मरीजों की उपचार के अभाव में मौत हो गई।