सोशल मीडिया से खुली गाँवो में सफाई व्यवस्था की पोल , आधा दर्जन सफाई कर्मचारी पर गिरी गाज
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_569.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना में गांवों को सैनिटाइज न करने पर विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र की पहल पर छह सफाई कर्मियों पर गाज गिरी है। इस कार्रवाई से सफाई कर्मचारियों में खलबली मची है।
विधायक रमेश चंद्र मिश्र शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामीणों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों, अधिकारियों से फेसबुक लाइव के माध्यम से गांवों को सैनिटाइज करने, साफ-सफाई करने, सफाई कर्मी के गांवों में आने, कोरोना से बचाव के लिए फेसबुक लाइव के माध्यम से संवाद किया। जहां छह गांवों के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी सैनिटाइज व साफ-सफाई न करने का आरोप लगाया था। जिस पर विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से किया। डीएम ने डीपीआरओ से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने असरोपुर गांव के सफाई कर्मी आनंद व राजेंद्र यादव, कूंहीकला के विजय कुमार, उमरी खुर्द के विनोद कुमार, पहितियापुर के मोहम्मद आलम, बक्शा विकास खंड के मरगूपुर के जयप्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।