सरकारी गाइडलाइन का पालन न करने वालों की खैर नहींः अमिताभ
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_554.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के नये उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव ने बीते शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। हालांकि अभी तक श्री यादव यहां अतिरिक्त भूमिका में थे लेकिन इसके पहले वह मछलीशहर तहसील में तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बताया कि वह मूलतः अयोध्या जिले के सदर तहसील के निवासी हैं जो 2011 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वह इसके पहले पीपीएस क्वालीफाई करके पुलिस विभाग में तैनात थे तथा साथ ही वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। श्री यादव ने बताया कि पीसीएस क्वालीफाई करके मेरठ, बहराइच, ललितपुर, हाथरस जैसे जिले में उपजिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी श्री यादव ने अभियान चलाकर निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुई लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश दिये तथा सरकारी गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।