कोरोना के हालत में तेजी से हो रहा है सुधार , आज नहीं गई किसी की जान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_552.html
जौनपुर। कोरोना के हालत में तेजी से सुधार हो रहा है , आज आये रिपोर्ट में मात्र 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है , आज किसी मरीज की जान कोरोना के कारण नहीं हुई है।
जिला प्रशासन द्वारा मीडिया को भेजे गए रिपोर्ट के अनुसार आज छह हजार 274 रिपोर्ट आयी है जिसमे छह हजार 175 लोगो रिपोर्ट निगेटिव है , 99 लोग कोविड -19 के मरीज मिले है। 240 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर है।