कोरोना से जंग जीतने वाली शशि मौर्या ने दी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_55.html
जौनपुर। कोरोना महामारी की पीड़ा हम सभी के लिए असहनीय है परंतु इस महामारी के समय अनगिनत लोग शासन- प्रशासन के सहयोग और स्वयं के आत्मबल से लगातार इस महामारी के विरुद्ध जंग जीत कर नई जिंदगी सफलतापूर्वक जी रहे हैं । इसी कड़ी में जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के पानदरीबा, प्रेमराजपुर की 56 वर्षीय शशि मौर्या जो उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं,इनके द्वारा बताया गया कि इनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, कमजोरी लगने के साथ ऑक्सीजन लेवल लगातार कम होते जा रहा था, जिसके कारण 20 अप्रैल, 2021 को कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। श्रीमती मौर्या 26 अप्रैल को घर वापस आ गई l इनके द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर नर्स व अन्य लोगों का सहयोग इनको मिलता रहा तथा ऑक्सीजन लेवल, टेंपरेचर चेक होने के साथ स्वच्छ व ताजा भोजन समय से उपलब्ध होता था, जिसके कारण शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिली। उन्होंने ईलाज एवं अन्य व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और हॉस्पिटल के डाक्टरों व नर्सो का दिल से आभार व्यक्त किया गया ।