ताउते तूफान से लड़कर वापस लौटा जौनपुर का बेटा
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_522.html
जौनपुर। समुद्र में उठे ताउते तूफान से मुम्बई के समीप एक माल वाहक जहाज के समुद्र में डूबने की खबर खुटहन इलाके के ओइना गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया था। कारण कि उक्त जहाज पर बतौर मैकेनिक के पद पर विनय मिश्रा भी मौजूद था। गमगीन चल रहे परिजनों को दुर्घटना के तीसरे दिन फोन आया और फोन पर सूचना मिली कि विनय सही सलामत है और उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने राहत की सांस ली।
गांव निवासी विनय मिश्र पुत्र गंगा प्रसाद मर्चेंट नेवी मैकेनिक के पद पर तैनात है। उसकी तैनाती जिस जहाज पर थी। वह तूफान की चपेट में आकर समुद्र में समा गया। बताते है कि वह जहाज से ट्यूब के सहारे समुद्र में छलांग लगा दिया था। इधर जहाज डूब जाने की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया। इस घटना में भी जाको राखे साइयां की कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हुई। ट्यूब के सहारे समुद्र में बह रहे विनय को वायुसैनिकों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाल अस्पताल भेजवाया। जहा वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 25 वर्षीय विनय को नवजीवन मिलने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
Very good. Jay hind
जवाब देंहटाएं