वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत : डॉ ए ए जाफरी

 जौनपुर।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत आज  वरिष्ठ सर्जन डॉ ए ए जाफरी ने जनता से चंद बातें शेयर की है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोनावायरस संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है। इस से बचने के लिए और इस संक्रमण की तेजी को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाने की आवश्यकता है। इस समय हमारा जनता से ये आवाहन है कि जनता को वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है वैक्सीनेशन इस रोग की तीव्रता को कम करता है और हॉस्पिटलाइजेशन तथा L-3 लेवल के इलाज की आवश्यकता को बिल्कुल कम कर देता है। इसके बाद समाज के सभी वर्गों से यह अपील है कि इस महामारी के दौर में अपना मानवीय चेहरा सामने लाएं। यह इस समय की आवश्यकता है। सभी लोगों को अपने पास पड़ोस और निकट संबंधी का ख्याल रखने की आवश्यकता है। सभी लोग जिस भी व्यवसाय से जुड़े हैं उस व्यवसाय में मानवीय अंश ढूंढते हुए जनता की सहायता करने की आवश्यकता है। यह समय कालाबाजारी एवं चीजों के दाम को बढ़ाकर दूसरों का शोषण करने का नहीं है। आपके पास जो भी चीज है उसका उपयोग लोगों के साथ मिलजुलकर करने की आवश्यकता है। आजकल यह देखा जा रहा है कि लोग चीजों को अपने पास जमा करके रखने की कोशिश कर रहे हैं जो अत्यंत नुकसानदायक है। बहुत सारे लोग ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी जमाखोरी कर रहे हैं। यह सोच कर कि जब आवश्यकता पड़ेगी तब हमारे पास ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। जनता को यह बताना चाहते हैं कि प्रशासन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सालय जनता की सहायता के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और यदि आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो आप प्रशासन से इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर से अथवा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। आपकी कठिनाई को दूर करने का हर तरह से प्रयास किया जाएगा। ऑक्सीजन की कालाबाजारी या जमाखोरी के कारण ज्यादा अधिक जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बहुत सारी कीमती जानें भी जा रही हैं। आप लोगों से हमारा यह करबद्ध प्रार्थना है कि कम से कम ऑक्सीजन सिलेंडर का जमाखोरी बिल्कुल ना करें। यदि आपको किसी वक्त आवश्यकता पड़ेगी तो प्रशासन एवं हम लोग आपके लिए हर प्रकार से सहायता करने की कोशिश करेंगे। यह आपका समाज के प्रति दायित्व भी है एवं इस मुश्किल घड़ी में ऐसा करना आपका माननीय फर्ज भी है। इसके अतिरिक्त डॉ ए ए जाफ़री ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताए हुए बचाव के रास्तों को अवश्य अपनाएं, जैसे मास्क लगाकर ही बाहर निकले, बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हाथ को बराबर धोते रहे, सैनिटाइजेशन करते रहें। ऐसा करने से संक्रमण से बचा जा सकता है। आज के इस समय में यदि आपको किसी भी प्रकार का बुखार आता है या संक्रमण के कोई अन्य लक्षण नजर आते हैं तो आप तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लेकर दवाएं शुरू कर दें और समय-समय पर चिकित्सक से सलाह लेते रहें। यदि आवश्यकता हो तो अस्पताल में जाएं एवं अपना आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श लें।

Related

कोर्ट से भागा मुल्जिम , पुलिस ने दीवानी परिसर में ही किया गिरफ्तार

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के एसीजेएम 2 कोर्ट से लूट का आरोपी मनोज गिरी निवासी उदय चंदपुर केराकत करीब 11:45 बजे भागा। कोर्ट मुंशी व दीवान ने उसे थोड़ी दूर पर दौड़ाकर पकड़ लिया ।उसने लूट के मामले में ह...

मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग जरूरी: राजबहादुर

सिकरारा(जौनपुर)। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है। योग निरोग रहने का सशक्त माध्यम है। योग से व्यक्ति का शारीरिक विकास, मानसिक शांति ...

24 मई को लगेगा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैम्प

जौनपुर। फुटकर खाद्य व्यापारियों के लिए लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैम्प 24 मई को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक टाउन हाल के मैदान में लगाया जायेगा। सभी ठेला, खुमचा, पटरी एवं फेरी के व्यापारियों के लि...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमा

 सपा के पीडीए का काट बनेगा जौनपुर का ओबीसी चेहरामंडल अध्यक्ष से शुरू की राजनीतिक, जिलाध्यक्ष के रूप में मिला ईनाम रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्यजौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के नए जिल...

व्यापार मण्डल ने अबीर—गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नखास स्थित गार्डन में व्यापारियों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली मिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अतिथियों के साथ व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिन...

होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौलजौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान स...

निपुण आंकलन में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्ष...

पुरानी पेंशन हेतु भराए गए शिक्षकों के विकल्प पत्र की सूची अविलंब जारी की जाए; अरविंद शुक्ला

 प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्नजौनपुर । रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में मियापुर के डी जी एस स्कूल के मीट...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item