जानिए कब से शुरू होगी विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में आनलाइन कक्षाएं

जौनपुर।  शासन ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए आगामी 20 मई से विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में आनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसकी तैयारी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की कक्षाएं महीनों से ठप चल रही हैं। जो परीक्षाएं संपन्न हुई थीं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी नहीं हो पाया है। न ही अब तक परिणाम घोषित हुआ है। एक तरफ जहां यूजी-पीजी छात्र परीक्षा को लेकर परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ डेढ़ माह पूर्व परीक्षा देने के बाद सेमेस्टर छात्र अपने रिजल्ट को लेकर चितित हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने बढ़ते संक्रमण को लेकर विश्वविद्यालय को बंद कर दिया है। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया था। अब लाकडाउन बढ़ने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के प्रमोशन व परीक्षा को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के विनय कुमार पाठक, महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय रुहेलखंड बरेली को सदस्य नामित किया है। इस संबंध में विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद ने बताया कि सरकार ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए आगामी 20 मई से आनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Related

JAUNPUR 1084086254411526926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item