कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान धड़ल्ले से शराब बेचना पड़ा भारी

 जौनपुर।  कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज बाजार स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान को खोलकर धड़ल्ले से शराब बेचना भारी पड़ गया। पुलिस ने सेल्समैन पर महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त किए जाने के लिए लिखापढ़ी में जुटी है।  

 मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी देवेंद्र सुखलालगंज बाजार स्थित लाइसेंसी देशी शराब की दुकान के लाइसेंसी हैं। बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव का निवासी अमर बहादुर यादव बतौर सेल्समैन कार्यरत है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान शनिवार को गश्त पर निकले थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा बाजार में पहुंचे तो सेल्समैन दुकान खोलकर शराब बेच रहा था। दुकान के बाहर खरीदारों की भीड़ जुटी थी। पुलिस ने ग्राहकों को खदेड़कर दुकान बंद करा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेल्समैन के विरुद्ध महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान का लाइसेंस निरस्त किए जाने के लिए आबकारी विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी-छिपे शराब बेचने वाले कारोबारियों में खलबली मच गई है।

Related

news 2111975829946521415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item