जीत का जश्न मना रहे प्रधान पुत्र को ग्रामीणों ने पीटा
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_5.html
जौनपुर । चंदवक क्षेत्र के बरमलपुर गांव में जीत का जश्न मना रहे प्रधान पुत्र को गांव के ही कुछ लोगों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचायी। निवर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती दुर्गावती देवी पुन: चुनाव जीत गई हैं। इसी जीत का जश्न प्रधान पुत्र धीरू सिंह कुछ लोगों व समर्थकों के साथ मना रहे थे। गांव के कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा और मारपीट कर लिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। ईंट-पत्थर भी चले। जिसमें धीरू सिंह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की तहकीकात कर आवश्यक करवाई में जुटी है।