बारात में बदमाशों ने दूल्हे के चाचा को मारी गोली , हालत नाजुक

 


जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के असवा गांव में शुक्रवार की रात बदलापुर के ऊदपुर (गेल्हवा) गांव से आई बरात में दुल्हे के चचेरे भाई को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगते ही बरात मे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही तत्काल मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। 

क्षेत्र के असवां गांव निवासी रमाशंकर तिवारी की पुत्री रूची तिवारी की शादी बदलापुर के ऊदपुर (गेल्हवा) गांव निवासी सत्यनारायण के पुत्र चंदन पाण्डेय के साथ 21 मई को तय हुई थी। दरवाजे पर आई बारात में द्वारचार का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दुल्हे का चचेरा भाई सुशांत उर्फ शोले दुल्हे की गाड़ी चला रहा था। बताया गया कि द्वारचार के बाद दो बाइक सवार आए और तमंचे से उसके कमर में गोली मारकर फरार हो गए। लोगों द्वारा पीछा करने के बाद भी पता नहीं चला। थानाध्यक्ष मीरगंज श्रीप्रकाश राय, जंघई चौकी इंचार्ज के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है।

Related

crime 6866289611246937183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item