आंकडो की बाजीगरी से बाहर आये सरकार : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_474.html
जौनपुर।
उ0 प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुवे निर्वाचन आयोग और बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा कोरोना से मृत शिक्षकों को लेकर जो आंकडो की बाजीगरी चल रही है उस पर कड़ी नाराजगी प्रकट की है।कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि न देनी पड़े इसलिए उनकी संख्या महज 3 दर्शायी जा रही है जो वास्तव में लगभग 2000 के करीब पहुंच रही है।
अगर शासन ने अविलम्ब सभी पीड़ित परिवारों को 50 लाख की अनुग्रह राशि नही जारी किया तो भविष्य में प्रदेश भर के शिक्षक, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी शासकीय कार्य एवम निर्वाचन कार्य से खुद को अलग कर लेंगे और जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस संदर्भ में रमेश सिंह ने कहा कि विश्व का कोई भी चिकित्सक यह कहने की स्थिति में नही है कि कोरोना से संक्रमित कोई भी रोगी संक्रमण के 24 घण्टे के अंदर मृत हो जाएगा परन्तु राज्य चुनाव आयोग एवम बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार अधिकारी और बेसिक शिक्षा मंत्री के पास न जाने कौन सा थर्मामीटर है जिसके आधार पर वे आंकड़े निकाल रहे हैं,और महज 3 लोगों का आंकड़ा निकालने में उनकी प्रयोगशाला 20 दिन लगा देती है।