विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के लिए खुशखबरी
जौनपुर। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के लिए करोनाकाल में एक ख़ुशी की खबर है। अब विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता मिल गई है। एनसीसी को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को एनसीसी महानिदेशालय नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वीकृति दे दी है। 96 यूपी वाहिनी एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी कर्नल सजल जैन ने गूगल मीट के माध्यम से अपने सभी एनसीसी अधिकारियो को बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोगव अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एनसीसी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही विश्वविद्यालयो में लागू किया जायेगा। कर्नल जैन ने बताया कि विश्वविद्यालयो में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किये जाने से छात्र अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढ़ेंगे पर डिग्री के समय अलग से अतिरिक्त बोनस का फायदा ले सकेंगे। इस विषय के पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टर और 24 क्रेडिट पॉइंट में विभाजित किया गया है जो नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने सभी छात्रों को जागरूक करे कि वैकल्पिक विषय के रूप में एनसीसी को ही चुने।
इस मौके पर कैप्टन सत्यप्रकाश सिंह , प्रथम अधिकारी ले 0 रमेश चंद्र सिंह ,लें 0 बेचन सिंह , लें 0 एस के तिवारी , ले 0 एस बी मौर्या ,लें ओपी यादव समेत सभी अधिकारियो इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने का संकल्प लिया।