पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलास में बनसफा गांव में पुलिस ने की छापेमारी


जौनपुर।  लखनऊ में हुए ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में स्थित पूर्व सांसद धनंजय सिंह के घर पर एसपी देहात के नेतृत्व में कई थानों की फ़ोर्स ने दबिश दी। छापेमारी में न तो धनंजय सिंह मिले न ही परिवार का कोई सदस्य मौजूद मिला।  पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई। दिनदहाड़े हुई छापेमारी से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। 

एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह दोपहर बाद सीओ सदर रण विजय सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र, लाइन बाजार, सिकरारा, बक्शा, मछलीशहर समेत कई थानों की फोर्स व एसओजी टीम के साथ पूर्व सांसद के गांव धमक पड़े। अचानक भारी फोर्स की दबिश से खलबली मच गई। एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिसू बाहर आए। उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ ही देर पहले आए हैं। उन्हें धनंजय सिंह के बारे में कुछ पता नहीं है। घर पर काम करने वालों ने कहा कि पूर्व सांसद सुबह ही कहीं निकल गए। यह बताकर नहीं गए कि कहां जा रहे हैं। पुलिस ने आधे घंटे तक घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी की, कितु धनंजय सिंह नहीं मिले। तब पुलिस फोर्स वापस लौट गई। आजमगढ़ के पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में गैंगवार में हत्या के मामले में लखनऊ के विभूतिखंड थाना पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आरोपित किया है। अदालत ने पिछले माह पूर्व सांसद को आत्मसमर्पण के लिए दो सप्ताह की मोहलत दी थी। मियाद बीत जाने के बाद भी सरेंडर न करने पर वारंट जारी कर दिया है। 

 एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी। 


Related

news 8014449853432018251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item