जानिए बीजेपी के कितने जीते जिला पंचायत सदस्य
बीजेपी समर्थित जीतने वालो में वार्ड न 0 एक से राजयमंत्री गिरीश चंद्र यादव के भाई श्याम बाबू यादव जीते है , 16 नम्बर वार्ड से प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिबंश सिंह की बहू पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह ने बाजी मारी है , 18 नम्बर वार्ड से सूबेदार बिजयी घोषित हुए है , 26 नम्बर वार्ड से बीजेपी के कर्मठ नेता रहे स्व0 राजमणि सिंह के परिवार की नगीना सिंह जीती , 32 नम्बर वार्ड से अनंदिता सिंह , 63 नम्बर वार्ड से पवन गुप्ता , 64 नम्बर वार्ड से कृष्णा सिंह , 65 नम्बर वार्ड से रंजना सिंह , 77 नम्बर वार्ड से बंदना सिंह , 79 नम्बर वार्ड से श्रुति कीर्ति सिंह और 83 नम्बर वार्ड से उषा किरण ने बाजी मारी है।
समाजवादी पार्टी ने किसी को अधिकृत प्रत्याशी नहीं घोषित किया था लेकिन समाजवादी पार्टी में आस्था रखने वाले 40 से अधिक जिला पंचायत चुने गए है।
पंचायत चुनाव में एआईएमआईएम के दो सदस्य और उलेमा काउन्सिल का एक सदस्य निर्वाचित हुए है। वार्ड नम्बर 6, 9 , 12,13,22,25, 30, 51 ,78 बीएसपी के खाते में गई है।