कोई एक वोट के अंतर से कोई तीन मत अधिक मत पाकर बना ग्राम प्रधान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_43.html
जौनपुर। पंचायत चुनाव का मतगणना जारी है अभी तक आये परिणाम में ग्राम प्रधान पद के लिए कोई एक वोट के अंतर प्रधान चुना गया तो कोई तीन वोट अधिक पाकर गांव का मुखिया बन गया।
शाहगंज सोधी ब्लाक के खलीलपुर गांव की शैला सिंह एक वोट अधिक पाकर प्रधान चुनी गई , इन्हे कुल 292 वोट मिला , दूसरे स्थान पर रही बिस्मा देवी को 291 मत मिला , इसी तरह सोंधी शाहगंज ब्लाॅक से पहला परिणाम ग्रामसभा जमदनीपुर का आया। यहां से रेनू देवी 149 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कमला देवी को 146 मत मिले। रेनू देवी ने महज तीन वोटों के अंतर से विजयी रहीं। रामनगर विकास खंड के कटघर गांव के रंजीत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम सिंगार यादव को तीन मत से हराकर ग्राम प्रधान बन गए। रंजीत यादव को 128 और राम सिंगार यादव को 125 मत मिले हैं।
बरसठी के ग्राम पंचायत दियांवा में सर्वेश शुक्ल को 181 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी जिलेदार को 101, श्रीराम को 64 वोट मिले। दस मत अवैध घोषित किए गए। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसा में 309 मिथिलेश पांडेय और 151 वोट कैलाश दुबे को मिला। मछलीशहर के ग्राम पंचायत किशुनदासपुर के शिवकुमार 159 मत पाकर विजई घोषित हुए। दूसरे नंबर राजेंद्र यादव को 141 मत मिला।