मरीजो को ऑक्सीजन मुहैया कराने वाले युवक पर एफआइआर दर्ज होने के बाद डीएम ने बैठाई जांच
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_42.html
जौनपुर। जिला अस्पताल में तड़फते मरीजो को ऑक्सीजन देकर जान बचाने का प्रयास करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है , डीएम ने पूरे मामले की जमीनी हक़ीक़त जानने के लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मोहल्ला अहियापुर निवासी रितेश अग्रहरि उर्फ विक्की के प्रकरण को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर संज्ञान में लिया है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश के निगरानी में समिति गठित की है ,जो संपूर्ण घटना की जांच करके अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिससे विधि सम्मत कार्रवाई हो सके।