बाइक सवार महिला की मौत दंपती समेत पांच लोग घायल

 जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके भतीजे व दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए। तीन को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर निवासी 18 वर्षीय रितेश यादव पुत्र प्रेमचंद अपनी बुआ कलावती देवी पत्नी अमरदेव यादव निवासी ग्राम सद्दोपुर थाना बक्शा थाना को रविवार को बाइक पर बैठाकर उनके घर पहुंचाने जा रहा था।

 जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरगूदर पुल पर विपरीत दिशा से आ रही सफारी वाहन की चपेट में आने से बुआ-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। वहां कलावती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंवारा थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के वृद्ध धनई सरोज साइकिल से किसी रिश्तेदार के घर संवेदना जताने जा रहे थे। बंधवा मोड़ पर बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो ने कुछ दूरी पर बाइक सवार कुड़रिया निवासी भाईलाल, उनकी पत्नी नगीना देवी व पुत्र सुजीत (23) को भी धक्का मार दिया। तीनों घायलों को सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

news 7318238304028015712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item