विधायक लकी यादव की भयहू बुरी तरह हारी
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_40.html
जौनपुर। बरसठी के वार्ड संख्या 51 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की छोटी पुत्र वधू और मल्हनी विधायक लकी यादव की भयहू उर्वशी यादव बुरी तरह से हार गई। लंदन रिटर्न उर्वशी यादव पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साहित थी. लेकिन वार्ड संख्या 51 की जनता ने उन्हें नकारते हुए बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रीति पाल को बहुमत दी।
प्रीति पाल ने यह चुनाव 492 वोट के अंतर से जीती . उर्वशी सिंह यादव को यहां तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
वार्ड संख्या 51पर मल्हनी विधायक लकी यादव लगभग एक माह से चुनाव प्रचार किया. इस सीट पर जीत के लिए लकी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सूत्रों की माने तो धन भी खूब चला इस सीट पर जीत के लिए पूरी मेहनत की. लकी ने अपने भयहू के लिए जनता से वोट की अपील की. परन्तु हार का सामना करना पड़ा।