डीएम के निरीक्षण में मिला ऑल इज वेल
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को ट्रामा सेंटर व इजरी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल को भी देखा। जहां उन्होंने मरीजों के अटेंडेंट से पूछा कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, तीमारदारों ने बताया कि चिकित्सक समय से दवाई, खाना-पानी दे रहे है। यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल को नियमित रूप से साफ करते हुए सैनिटाइज कराया जाए। इसी तरह ग्राम पंचायत इजरी में उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी एवं आरआर टीम के किए गए कार्यों का फीडबैक जीवितलाल सरोज के घर जाकर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि लक्षणयुक्त मरीजों की जांच की गई है, दवा उपलब्ध कराई गई है, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ल, सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार, डाक्टर आरके सिंह आदि उपस्थित थे।