हारे हुए प्रत्याशी को भी दिया गया जीत का प्रमाणपत्र
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_38.html
जौनपुर। बक्शा ब्लाक के उमरक्षा गांव में वार्ड संख्या 83 में विजयी बीडीसी के साथ हारे तीसरे नंबर के प्रत्याशी को भी जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया।
गुरुवार को विजयी प्रत्याशी को जैसे ही पता चला समर्थकों के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर आरओ से फोन पर बात कर हंगामा कर दिए।
बीते दो मई को मतगणना स्थल पर बीडीसी प्रत्याशी प्रतिमा पत्नी राकेश को सात मतों से विजयी होने पर शाम को आरओ रविद्र कुमार ओझा ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया। दूसरे दिन तीसरे नंबर पर रहे आशीष को भी जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया। इस बात की जानकारी जब विजेता प्रत्याशियों को हुई तो दोपहर में ही लोग ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए। वहां मौजूद एडीओ पंचायत को जानकारी दी गई। एडीओ पंचायत की तरफ से इसकी जानकारी आरओ को देते ही खलबली मच गई। ब्लाककर्मी नरेंद्र एवं रोहित ने जांच कर मतों का मिलान किया गया तो आरोप सही पाया गया। आरओ ओझा ने बताया कि यह गलती से हुआ है। सुधारकर विजेता की आनलाइन फीडिग प्रतिमा के नाम से ही की जाएगी।