कोविड महामारी से पीड़ित लोगों की सहायता ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है: प्रो. निर्मला एस. मौर्य
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_379.html
जौनपुर, । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कोविड-19 हेल्प डेस्क का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलपति ने श्यामरथी देवी, अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मी शंकर, मोती लाल को मेडिकल किट, मास्क, सैनिटाइजर निःशुल्क प्रदान किया।
इस केंद्र पर नि:शुल्क मेडिकल किट, सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर तथा अपातकालीन स्थिति के लिए 10 बेड ऑक्सीजन के साथ की व्यवस्था की जा रही है जिसमें 4 बेड ऑक्सीजन के साथ आज से ही उपलब्ध है।
अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार एवं गरीबों हेतु यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इसका लाभ लेने के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट, डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन,आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय में इस व्यवस्था के संचालन हेतु पंजाब नेशनल बैंक में कोविड-19 राहत कोष के नाम से खाते की स्थापना की गई है। जिसका खाता संख्या 4539000100052645 एवं IFSC code PUNB0453900 है। इस खाते में जो भी लोग अंश दान देना चाहे स्वेच्छा से दे सकते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने रूपए 20,000 (बीस हजार मात्र) का चेक सहायक कुलसचिव वित्त दीपक सिंह को सौंपा। इसी क्रम में कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. राकेश कुमार यादव ने दस हजार रूपए, सुशील कुमार प्रजापति ने भी पांच हज़ार रूपए का चेक राहत कोष में प्रदान किया।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री महेन्द्र कुमार ने दस हजार, डॉ समर बहादुर सिंह, प्राचार्य टीडी पीजी कॉलेज दस हजार, डॉ विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ दस हजार, डॉ आलोक कुमार सिंह, सचिव खेलकूद परिषद दस हजार, डॉ के.एस. तोमर विशेष कार्याधिकारी कुलपति ने भी पांच हजार रुपए राहत कोष में अंशदान देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव क्रमशः अमृतलाल पटेल, श्री अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, दीपक कुमार सिंह, चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार, डॉ विजय कुमार तिवारी, डॉ मनोज वत्स, डॉ अवधेश मौर्य, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, अशोक सिंह रजनीश सिंह, कपिल कुमार त्यागी, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पुनीत सिंह, वार्ड बॉय हरदेव राम आदि उपस्थित रहे।