मंत्री गिरीश यादव ने किया ऑक्सीजन प्लांट भूमि पूजन
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_35.html

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड द्वारा आक्सीजन प्लान्ट बनकर तैयार हो गया है औए गैस की टेस्टिंग के लिए गुड़गांव गया है, जिससे लगभग 40 जंबो तैयार किया जा सकेगा। दोनों आक्सीजन प्लांट से लगभग 75 जंबो सिलेंडर तैयार होंगे जिससे ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हो जाएगा। जिन मरीजो का इलाज चल रहा है उनको आक्सीजन के लिए दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक और ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीएम केयर्स फंड से स्वीकृति प्रदान की है इसका कार्य भी शीघ्र चालू होगा।
इस दौरान राज्यमंत्री ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि यहाँ आने वाले मरीजो का अच्छे से इलाज किया जाए। अगर अस्पताल में बेड नहीं है तो कोविड-19 के अन्य अस्पताल में उनको शिफ्ट कराया जाए ताकि उनका इलाज हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।