शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा में नमाज़े ईदुल फितर नहीं अदा की जाएगी
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_32.html
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुत्तवली शेख़ अली मन्ज़र ड़ेज़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड 19 की लाकडाउन गाईड लाईन के कारण शिया ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में ईदुल फित्तर की नमाज़ अदा नहीं की जाएगी।
इस बाबत इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यों के साथ वार्तालाप करके फैसला लिया है ।
सदर इमामबाड़ा ईदगाह बेगमगंज में ईद की नमाज का इंतजाम शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के तरफ से किया जाता है इमामे जुमा शहर जौनपुर
मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने कहा कि ईदुल फित्तर की नमाज़ घरों पर भी अदा की जा सकती है ।इस मौके पर वैश्विक बिमारी कोरोना के दुनिया से समाप्ति के लिए अल्लाह से दुआ करें कि इस बीमारी से इन्सानियत को निजात मिले ।और कौम व मुल्क परिवार की तरक्की के लिए दुआ मांगे ।