जौनपुर के होनहार बेटे - बेटी ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कुर्बान किए अपने अरमान
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_304.html
जौनपुर। जनपद के होनहार एक युवक और युवती ने कोविड -19 महामारी की चेन तोड़ने के अपने में शादी में होने वाले सभी रश्मो को कुर्बान कर दिया। दोनों कोर्ट मैरेज कर लिया। नवविवाहित जोड़े आम नहीं है। दूल्हा अमेरिका की एक कम्पनी में साफ्टवेयर डेवलपर है , दुल्हन आईआईटी रुड़की में वायरोलॉजी रिसर्चर है।
नगर के टीडीपीजी कालेज के बीपी हॉस्टल निवासी वेदिता सिंह की शादी बदलापुर क्षेत्र के तियरा गांव के निवासी अभिजीत सिंह के साथ 15 अप्रैल को होना तय हुआ था। आपको बताते चले कि वेदिता सिंह आईआईटी रुड़की में वायरोलॉजी रिसर्चर है और अभिजीत सिंह अमेरिका की एक कंपनी में साफ्टवेयर डेवलपर है । इसी दरम्यान कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो धूमधाम से होने वाली शादी को टाल दिया गया। इस बीच दोनों ने इस कोरोनाकाल को देखते हुए अपनी होने वाली भव्य शादी को बहुत ही साधारण तरीके में बदल दिया। वेदिता का कहना है कि जब देश मे इतने सारे लोगो की करोना से डेथ हो रही है तो हम एक एजुकेटेड और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोगो को रिस्क में नही डाल सकते वो भी तब जब मैं खुद एक वायरोलॉजी फील्ड से हूँ और मैं इसकी ग्रेविटी जानती हूं। इसलिए हम लोगों ने तय किया कि हम लोग कोर्ट मैरिज करेंगे वहा भी लोग बहुत कम संख्या में शामिल होंगे। अभिजीत का कहना था इस महामारी के पीक में हमे कंट्रीब्यूट नही करना था । कोई हमारी शादी समारोह में आये और इनफेक्ट हो जाए तो यह अच्छी बात नहीं है। इस तरह से शादी करके हम लोगों ने "ब्रेक द चेन"में कंट्रीब्यूट किया है