जौनपुर में टूट रही है कोरोना की क़मर , जानिए आज की रिपोर्ट
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_300.html
जौनपुर। जिले में कोरोना की कमर टूटती नजर आ रही है , आज आये रिपोर्ट ने एक बार फिर से काफी राहत दी है। आज नौ हजार 111 लोगो की रिपोर्ट में मात्र 212 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले है , आठ हजार 699 की निगेटिव रिपोर्ट आय है , 161 मरीज ठीक हुए है , 3 मरीजों की मौत हुई है।