शहर से लेकर गांव तक चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_289.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश में जनपद जौनपुर के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में वृहद रूप से सैनिटाइजेशन, फागिंग, दवा छिड़काव और साफ- सफाई के कार्य कराये जा रहे हैं, इस अभियान में सरकारी अमले के साथ भाजपा के नगर मंत्री दीपक मिश्रा पूरा सहयोग दे रहे है। आज उन्होंने सैनिटाइजेशन टीम को बुलवाकर हुसैनाबाद मोहल्ले में घर घर जाकर सैनिटाइजेशन कराया।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मनेछा, मुस्लिम बस्ती में ईद के त्यौहार के अवसर पर साफ- सफाई,चूने की लाइन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ ईदगाह की भी साफ-सफाई की गयी साथ ही विकास खण्ड मुफ्तीगंज की ग्राम पंचायत कौरहा में सैनिटाइजेशन, सुरहुरपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर के पास दवा का छिड़काव सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया है।