जरूरतमन्दों के लिये ‘देवदूत’ बनकर सामने आयी ‘वानर सेना’
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_244.html
जौनपुर। जिस तरह त्रेता युग में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम पर आये संकट के समय महावीर हनुमान सहित पूरी वानरी सेना ने श्री राम का साथ देते हुये उनके संकट को समाप्त किया था, वहीं उसी तरह वर्तमान के कलयुग में कोरोना के रूप में पनपी महामारी में एक बार फिर वानर सेना आगे आ गयी है। जौनपुर जैसे छोटे शहर की उपज मानी जाने वाली वानर सेना इस समय कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु हर कदम खड़ी है। अपने सेवा कार्य को लेकर वानर सेना इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। इस बाबत युवा समाजसेवी एवं समाजवादी विचारधारा से जुड़े अतुल सिंह ने बताया कि वर्तमान के संकट में जो काम आये, उससे बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं है। इसी को मूल मानकर वह अपने तमाम सहयोगियों के साथ कोरोना पीड़ित के लिये कहीं आक्सीजन तो कहीं किसी अस्पताल में भर्ती कराना तो कहीं दवा आदि की सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस महामारी में जहां खून के रिश्ते अपने बीमार लोगों से दूरी बना ले रहे हैं, वहीं बिना किसी स्वार्थ के वानर सेना के उद्देश्य के अनुरूप ऐसे लोगों के लिये सेना से जुड़े लोग पूरी मुश्तैदी से खड़े रहते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से वानर सेना से जुड़े लोग बीमार लोगों को हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं जिसके सेवा कार्य को देखते हुये 5 हजार से अधिक ऐसे लोग सेना से जुड़ गये हैं जिनमें अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, अधिवक्ता, शिक्षक, दुकानदार आदि शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वानर सेना जौनपुर ही नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा झारखण्ड, उड़ीसा, बिहार आदि प्रान्तों में लोगों की मदद कर रहा है।